गंभीर का 3 नम्बर गेट अब भी 1 मीटर खुला

उज्जैन ।  झमाझम बारिश के चलते शुक्रवार शाम से खुले गंभीर डेम पांच गेट में से चार को सोमवार सुबह पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अब गेट नम्बर तीन 1 मीटर खुला हुआ है। संभवत: मंगलवार सुबह तक उसे भी बंद कर दिया जाएगा। गंभीर डेम प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि गंभीर का लेवल 2037 एमसीएफटी पर रखा गया है। पानी की आवक कम हो चुकी है। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। जिससे पूरे वर्ष शहर में जलप्रदाय किया जाता है। शुक्रवार को तेज बारिश के बाद गेट 14 मीटर के लिये खोले थे। जिसे शनिवार को 25 मीटर तक खोल दिया गया था। रविवार शाम को पांच गेट 18 मीटर तक कर दिये गये थे।

Author: site editor