मन्दसौर : अ.भा. साहित्य परिषद ने साहित्य के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित किया हिन्दी दिवस पर काव्य गोष्ठी सम्पन्न

मन्दसौर । अखिल भारतीय साहित्य परिषद मंदसौर इकाई द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में पुस्तक समीक्षा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें हरेन्द्रसिंह भदौरिया की पुस्तक ष्ष्जिंदगी नामाष्ष् की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार रविशंकर वर्मा ने कहा कि साहित्य परिषद मंदसौर काव्य गोष्ठीए पुस्तक समीक्षाए लाइब्रेरी संचालन जैसे साहित्यिक सरोकार के कार्य कर नगर में साहित्यिक माहौल बनाए हुए है। परिषद ने साहित्य के प्रति एक सकारात्मक वातावरण नगर में बना दिया है। मैं आज यहां उपस्थित होकर गौरव का अनुभव कर रहा हूॅ। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिपुरारीलाल शर्मा ने भी वीडियो कॉल से संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी के हस्ताक्षर एवं लिखने बोलने पर प्रयास करने रहने की आवश्यकता है। जिंदगी नामा की समीक्षा पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल ने कहा कि कानपुर निवासी श्री भदौरिया की पुस्तक आपके जीवन का सचित्र आलेख हैं। इस पुस्तक में श्री भदौरिया जी ने एयरफोर्स के कार्य से सेवानिवृत्त होने के पश्चात सामाजिक एवं पत्रकारिता के जीवन की झलकियां है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने ने कहा कि जिंदगीनामा उनके बहुआयामी व्यक्तित्व का परिचय देता है। श्रीमती तोमर ने कहा कि भदोरियाजी का जिंदगी नाम पठनीय कम चित्र एवं पेपर करतन समाचार के कारण यह पुस्तक कम एलबम ज्यादा प्रतीत होता है। उर्मिला तोमर ने अध्यक्षीय उदबोधन दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद ने अण्भाण् साहित्य परिषदए जन परिषद मंदसौर चैप्टर हिन्दी साहित्य सम्मेलन साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।