आयुष्मान भवः अभियान

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं की शत-प्रतिशत व्याप्ति सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु आयुष्मान भवः अभियान को 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक संचालित किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति  महोदय द्वारा 13 सितम्बर को दोपहर 12 बजे किया जायेगा एवं मध्य प्रदेश में आयुष्मान भवः अभियान शुभारंभ राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा दोपहर एक बजे से किया जायेगा। जिला स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण वर्चुअल रूप से 13 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में किया जायेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा-

  1. सेवा पखवाडा – सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस दौरान जन-समुदाय को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाना, स्वस्च्छता अभियान, रक्तदान शिविर, अंगदान अभियान संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
  2. आयुष्मान आपके द्वार 3.0 – आयुष्मान आपके द्वारा का विशेष अभियान 17 सितम्बर से संचालित करते हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा एवं गृह भ्रमण कर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये जायेंगे।
  3. आयुष्मान मेला – आयुष्मान मेलों का मुख्य उद्देश्य जन-समुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना जिससे स्वास्थ्य परीक्षण कर, स्वास्थ्य संवर्धन, जांच कर बीमारियों की पहचान की जा सके एवं वेलनेस गतिविधि, स्वस्थ्य खान-पान के संबंध मे जानकारी दी जा सके, इसलिये आयुष्मान मेले का आयोजन हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेंटर शहरी एवं ग्रामीण (उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जायेगा।
  4. आयुष्मान सभा का आयोजन – आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत जनसमुदाय के मध्य विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल, टी.बी., टीकाकरण, आभा आई.डी. की जानकारी को पहुचाये जाने हेतु आयुष्मान सभा का आयोजन 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जायेगा।