April 29, 2024

मन्दसौर । तेजी से विकास करती भारतीय अर्थव्यवस्था में फाइनेंस और एकाउंट्स से जुड़े कॅरियर विद्यार्थियों के लिए आकर्षण के केंद्र बनते जा रहे है। इसमें भी चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्य बेहद सम्मानजनक होकर असंख्य संभावनाओं के द्वार खोलता है। उक्त विचार सीए इंस्टीट्यूट (आईसीएआई) से करियर काउंसलिंग हेतु अधिकृत मुख्य वक्ता सी.ए सिद्धार्थ अग्रवाल ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,मंदसौर में च्सी.ए में कॅरियर अवसर कार्यक्रम-भविष्य की राहज् में कही। आपने विभिन्न क्षेत्रों में सी.ए के अवसरों को बताते हुए कहा की सुरक्षित भविष्य के साथ सुनिश्चित रोजगार एवं अच्छी आय की गारंटी यह कोर्स देता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ.बी.आर.नलवाया ने कहा की कॉमर्स स्ट्रीम का यह सबसे लोकप्रिय कोर्स है, इसकी पढाई कोई भी छात्र जिसकी रूचि एकाउंट्स, आॅडिटिंग, कॉपोर्रेट फाइनेंस, टैक्सेशन, प्रोजेक्शन आदि में है, वे विद्यार्थी इस कोर्स को आसानी से कर सकते है।प्रबंध निदेशक एवं वाणिज्य प्राध्यापक डॉ.अशोक अग्रवाल ने कहा की सी.ए हेतु अच्छी एनालिटिकल स्किल , वैचारिक समझ , टीमवर्क स्किल , तकनीकी ज्ञान एवं कमर्शियल अवेयरनेस होनी चाहिए। कर कानूनों एवं लॉ में होने वाले बदलावों से सी.ए को अपडेट रहना चाहिए। सी.ए एवं वाणिज्य प्राध्यापक डॉ.दिनेश गुप्ता ने कहा कि सी.ए की तैयारी करने वाला विद्यार्थी यदि किसी कारणवश डिग्री पूर्ण नहीं कर पाता है तब भी बैंको एवं वित्तीय संस्थानों तथा स्वयं का कार्यालय खोलकर भी वह अच्छी आय अर्जित कर सकता है। प्रारंभ में वक्ताओं का स्वागत प्रो.योगेश पटेल, प्रो. कविश पाटीदार, डॉ. रजत जैन, प्रो.साक्षी विजयवर्गीय एवं प्रो.शालू नलवाया ने किया।