मंडलेश्वर ऋण मुक्तेश्वर महादेव ने जाने प्रजा के हाल

मंडलेश्वर ।  लाव लश्कर के साथ निकाला शिव डोला ऋण मुक्तेश्वर महादेव ने जाने प्रजा के हाल धरगाँव बुधवार को शाम 7 बजे भैरवान चौक स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पंडित राहुल शुक्ला के सानिध्य में नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंगलू द्वारा भगवान ऋण मुक्तेश्वर की आरती की गई तत्पश्चात शिव ढोला सवारी लाव लश्कर के साथ प्रारंभ हुई चल समारोह में उज्जैन की फूल तोप से पुष्प वर्षा मार्ग में की गई चल समारोह का मुख्य आकर्षण भूतों की बारात अघोरी नृत्य ग्रुप इंदौर झाबुआ की आदिवासी नृत्य मंडली राजस्थानी नृत्य मंडल जयपुर चारु डांस ग्रुप इंदौर के साथ 10 रंगारंग आकर्षक झांकियां के साथ पांच जिलों से 10 आधुनिक डीजे साउंड सिस्टम पर युवाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया चल समारोह का ऋण मुक्तेश्वर कमेटी द्वारा होलिका दहन स्थल सुदामा सितोले मित्र मंडल द्वारा अंबेडकर चौराहा नागेश्वर मंदिर द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
भंवर कुवा चौराहे पर राजपूत करणी सेना द्वारा दो क्विंटल पोहे का नाश्ता रिवाज चिल्ड वाटर ग्रुप द्वारा शीतल पर की व्यवस्था की गई जल समारोह में 10 हजार से अधिक ग्रामीणों ने भाग लेकर ऋण मुक्तेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया चल समारोह के पूर्व एक घंटा जोरदार बारिश भी हुई जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे।