उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

उज्जैन ।  दक्षिण ग्रामीण विधानसभा के ग्राम हमीरखेड़ी, कंडारिया, अजराना में कार्यकर्ता सम्मलेन में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अजीतसिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अजीतसिंह ने कहा कि अल्पवर्षा के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल सूखने लग गई है। इसलिए मंच के माध्यम से उन्होंने, मध्यप्रदेश शासन एवं जिÞलाप्रशासन से मांग की है कि उज्जैन तहसील को सुखा घोषित किया जाये किसनो को उचित मुआवजा, बिमा राशि दी जाए, नहीं तो आने वाले समय में किसानों के साथ मिलाकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा। साथ ही साथ कमल नाथ व्दारा किसानों भाइयों को दिए गये वचन के बारे मे बताया की।
5 हार्स पावर तक का बिजली बिल माफ! किसानों का बिजली का बकाया बिल माफ, किसानों का कर्ज माफ, आन्दोलनों के मुकदमे वापस, 12 घंटे बिजली मुहेइया करायी जाएगी! इस सब बातों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता से अपील की! की वें घर- घर जाकर कमल नाथ जी की कृषक न्याय योजना बताकर! आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जिताकर कमल नाथ जी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर ग्रामीण ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष नितिराज सिंह झाला, जनपद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, सुरेश पटेल, सुनील पटेल लेकोड़ा, सरपंच सिंगारामजी, पंकज पटेल, विनोद पटेल, नोशाद खान, रवि पटेल, पदम सिंह पटेल, विनोद मालवीय, बंटी सिसौदिया, उमेश वर्मा, मुकेश भाटी, ललित पटेल, मांगीलाल पटेल, कमल पटेल व किसान साथी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अजीत सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि दिनांक 10.09.2023 तक किसानों को नष्ट फसल का मुवावजा नहीं दिया तो 1000 ट्रेक्टर के साथ उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जिÞम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।