राखी मनाने गए परिवारों को चोरों ने निशाना बनाया, चार जगहों से लाखों की ज्वेलरी चुराई

इंदौर ।  काम्बिंग गश्त के बीच चोरी की वारदात जारी है।चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया है। एक साथ चार स्थानों से लाखों की ज्वेलरी चुराकर ले गए है। पुलिस ने एक ही रिपोर्ट में चारों के नाम जोड़कर कार्रवाई कर दी। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए है।
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने प्रजापत नगर निवासी राहुल पुत्र ओमप्रकाश शर्मा की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। राहुल के मुताबिक, 31 अगस्त को वह परिवार सहित राखी मनाने धामनोद चले गए थे।सूना मकान देखकर रात में बदमाश घुस गए और सोने के टाप्स, अंगूठियां, मांग टीका, नथ, पायल, सिक्के, गाय की मूर्ति, बिछुड़ी और 65 हजार कैश सहित करीब ढाई लाख रुपये कीमती सामान चुराकर ले गए। राहुल के मुताबिक, चोरों ने कालोनी में रहने वाले कारपेंटर संतोष विश्वकर्मा और छोगालाल यादव और ईश्वर लाल के मकान को भी निशाना बनाया है। चोर यहां से भी लाखों रुपये कीमती ज्वेलरी और नकदी ले गए। संतोष भी राखी मनाने आष्टा गया था। चोर सोना-चांदी के आभूषण सहित करीब 35 हजार रुपये कैश ले गए।