हिरासत में आया रेलवे स्टेशन पर गद्दर मचाने वाला बदमाश

उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को गद्दर मचाने वाला बदमाश बीती रात भाई के साथ ई-रिक्शा में अवैध शराब ले जाते हिरासत में आ गया। पुलिस ने ई-रिक्शा के साथ 21 हजार की शराब बरामद की है।
नीलगंगा थाना एसआई सीएल माले ने बताया कि लालरंग की ई-रिक्शा में अवैध शराब भरी होने और सांवराखेड़ी ब्रिज की ओर जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रात 11.30 बजे घेराबंदी की थी। ई-रिक्शा के आने पर उसे रोका गया, जिसमें सवार 2 युवक भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने दोनों को पीछा कर हिरासत में ले  लिया। ई-रिक्शा चेक करने पर उसमें 6 पेटी देशी शराब की रखी होना सामने आई। दोनों युवको से पूछताछ करने पर सामने आया कि एक शाहरूख उर्फ चकमक उर्फ शाकिर पिता रशीद खान निवासी खूजरवाली मजिस्द हॉल मुकाम बेगमबाग कालोनी है। दूसरा अमजद पिता आलम खान उसका भाई है। दोनों नशे के आदी है और नशे का शौक पूरा करने के लिये अवैध शराब का परिवहन करते है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। बरमाद शराब की कीमत 21 हजार रूपये और जब्त की गई आटो डेढ़ लाख कीमत की होना सामने आई है। पुलिस के अनुसार शाहरूख की 2 दिनों से पुलिस को तलाश भी थी, सोमवार को उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह रेलवे स्टेशन पर हाथ में डंडा लेकर गद्दर मचाता दिखाई दे रहा था और बता रहा था कि 27 अपराध दर्ज है, बेगमबाग का रहने वाला हूं। वह अपने साथियों के साथ मिलकर स्टेशन के सामने मैजिक, ई-रिक्शा आटो, चालको धमका रहा था। इस दौरान उसका कुछ युवको ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस के पहुंचने पर वह भाग निकला था।