प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से प्रताडित होकर नदी में लगाई थी छलांग

प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से प्रताडित होकर नदी में लगाई थी छलांग
-14 दिनों के बाद परिवार के छह लोगों पर केस दर्ज
उज्जैन। पूर्व प्रेमिका द्वारा परिवार के साथ मिलकर युवक को 5 लाख के लिये ब्लैकमेल किया जा रहा था। युवक ने 13 अगस्त को क्षिप्रा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले युवक ने मोबाइल पर वीडियो बनाया था, जिसमें प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी कि सभी को सजा दी जाए। महाकाल पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद 14 दिन बाद पूर्व प्रेमिका और परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है।
मक्सीरोड शंकरपुर में रहने वाले आकश पिता रमेश हाडा 21 वर्ष ने नृसिंहघाट ब्रिज से 13 अगस्त को क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। 2 दिन की तलाश के बाद उसका शव बरामद हुआ था। आकाश ने आत्महत्या करने से पहले ब्रिज पर ही बैठकर मोबाइल से एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने बताया था कि   जिसकी शुरूआत जयश्री महाकाल से करने के साथ अपना नाम पता बताते हुए कहा है कि मैं कचरा गाड़ी चलता हूं, कुछ समय पहले नीलगंगा क्षेत्र की एक लडक़ी से बात करता था, जिसका नाम अनिता है। मार्च में मेरी शादी थी। मैने उससे ब्रेकअप कर लिया था। मैने उससे भी शादी करने को कहा था, उसने मना कर दिया था। हमारा राजीनाम हो गया था। इस बीच लडक़ी ने एसपी आफिस, महिला थाने और नीलगंगा थाने में आवेदन दिये थे। जिसमें लिखा था मेरा आकाश से कोई संबंध नहीं है और कोई लेनादेना नहीं है। आकाश शादी कर रहा है मुझे आपत्ति नहीं है। अब लडक़ी और उसकी मौसी सुनीता, नानी कमलाबाई, मम्मी, मामा सोनू पासी और भरत नेता मुझे ब्लेकमेल कर पांच लाख रूपये मांग रहे है। लडक़ी खुद को पे्रगनेंट बता रही है। जबकि ढाई लाख रुपये पूर्व में देकर राजीनामा किया गया था। आकाश का कहना था कि बच्चा मेरा नहीं है। वह घर में रखने की बात कह रही है। वीडियो में काफी कुछ कहा गया है। और प्रदेश सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने जांच और वीडियो के आधार पर सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने की धारा 306, 34 में प्रकरण दर्ज किया है।