रतलाम : कार में हो रही थी अवैध शराब तस्करी, पुलिस ने नाकाबंदी कर किया युवक को गिरफ्तार

रतलाम । रिंगनोद थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल के नेतृत्व में पुलिस ने एक कार से अवैध शराब बरामद करते हुए मंदसौर के युवक को गिरफ्तार किया है।एसपी राहुल लोढा द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार करवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। निदेर्शों के परिपालन में रिंगनोद पुलिस ने भी मूखबीर तंत्र सक्रिय किया हुआ है। रिंगनोद थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल को मूखबीर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। पुलिस ने माननखेड़ा टोल के पास नाकाबंदी कर दी। मूखबीर द्वारा बताई सूचना के आधार पर पुलिस ने जब एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाश ली तो उसमें से 17 पेटी देशी शराब और पांच पेटी बीयर बरामद की गई। पुलिस ने कार सवार वीरेंद्र सिंह 30 वर्ष निवासी मंदसौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुडंलाराम गांव में ठेके से शराब लाया है।