सांवेर रोड पर कारखाने में बनाया जा रहा था नकली डीजल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मारा छापा

इंदौर। सांवेर रोड पर टोल नाके के पास ग्राम जाखिया में नकली डीजल बनाने वाले कारखाने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम को 30 ड्रम व पांच प्लास्टिक की बड़ी टंकियां मिली। कारखाने से 6 हजार लीटर नकली बायोडीजल जब्त किया गया। इस फैक्ट्री का संचालन मदन मोहन तलावड़िया और रमेश चौधरी द्वारा किया जा रहा था। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमएल मारु ने ताया कि इस कारखाने में क्रूड आयल में प्लास्टिक व केमिकल मिलाकर नकली डीजल तैयार किया जा रहा था। मौके पर काफी मात्रा में केमिकल भी बरामद हुआ। कार्रवाई के दौरान सहायक आपूर्ति अधिकारी आइपीएस सेंगरे व निरीक्षक राहुल शर्मा के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद थी।
पिचर्स बार का लाइसेंस निलंबित, लगाया 10 हजार का जुमार्ना : एबी रोड स्थित पिचर्स बार में देर रात तक शराब परोसने के मामले में कलेक्टर डा. इलैया राजा टी के निर्देश के बाद बार को सील कर दिया गया था। मंगलवार को कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए बार का लाइसेंस सात दिन के लिए निलंबित कर दिया। साथ ही 10 हजार रुपये का जुमार्ना भी लगाया है। कलेक्टर ने रविवार को एबी रोड पर इस बार का निरीक्षण किया था। बार चालू मिलने पर आबकारी विभाग ने सील कर संचालक को नोटिस जारी किया था। नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं आने पर लाइसेंस निलंबित किया गया।