उन्हेल : अंचल में प्याज उत्पादक किसानों का 40 प्रतिशत टैक्स के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका

उन्हेल ।  भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने पर प्याज के भाव में कमी आ रही है। किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा हंै ऐसे में इस टेक्स के लागू करने पर किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी एवं किसान वर्ग कर्ज तले दबता जाएगा। केंद्र सरकार ने कई बार ऐसी किसान विरोधी नीतियां अपनाई है एवं अब यह टेक्स लगा कर सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उन्हेल-नागदा ग्रामीण ने कृषि ऊपज मंडी गेट पर धरना एवं केंद्र सरकार का पुतला फूंककर नायाब तहसील (भारसाधक अधिकारी कृषि ऊपज मंडी उन्हेल) को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम इस जबरिया टेक्स को वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश पाटीदार, शहर अध्यक्ष वकीलुद्दीन कुरेशी, भरत मालवीय, पूर्व सरपंच इंदरसिंह पीपावद, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, जनपद सदस्य अर्जुन पटेल, शंकरलाल आंजना, पदमसिंह आंजना, भादरसिंह आंजना, मुकेश जायसवाल, तंवरसिंह गुरला, गोरीशंकर पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, रघुराज पाटीदार, चुन्नीलाल परमार, बाबूलाल गाजी, जितेंद्र सिंह, गोविंद चौधरी, नाटवरदास बैरागी, पटेल, तोलाराम, जमील कुरैशी, विजेश, गफूर भाई, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान साथी उपस्थित रहे। जानकारी आईटी सेल अध्यक्ष लखन वर्मा ने दी।
शुजालपुर
केन्द्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत टैक्स लगाए जाने का विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही किसान संघ ने इस नीति को किसानों के विरोध में बताया। प्याज पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के निर्णय के विरोध में शुजालपुर तथा पोलायकलां में प्रदर्शन हुआ। शुजालपुर में किसान संघ के बेनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया। साथ ही एकजुट होकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सत्येन्द्रसिंह को सौंपते हुए मांग की गई कि प्याज पर लगाई 40 प्रतिशत निर्यात ड्यूटी तत्काल हटाई जाए। किसान संघ के तहसील अध्यक्ष चंदरसिंह सिसोदिया ने कहा कि इस शुल्क के कारण मंडियों में प्याज के दाम गिर जाएंगे, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर, देवनारायण परमार, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया, शुुजालपुर तहसील अध्यक्ष चन्दर सिंह सिसोदिया, राधेश्याम मीणा कालापीपल, हंसराज उपलावदिया अवंतिपुर बडोदिया सहित चारों तहसील की कार्यकारिणी सहित क्षेत्र के किसान भी उपस्थिति रहे।
बड़नगर
शासन ने प्याज उत्पादक किसानों पर प्याज एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई है जो प्याज उत्पादक किसानों के लिये बहुत ही ज्यादा हानिकारक है। इससे प्याज उत्पादक क्षेत्र में काफी कमी आयेगी। इसके विरोध में मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्रसिंह सोलंकी ने एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम से अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि यदि इस ड्यूटी को जारी रखा तो प्याज की कीमतों में कमी आएगी, जिससे किसानों को अत्यंत हानि होगी इसलिए प्याज पर लगी एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाया जाना अतिआवश्यक है। यदि प्याज पर लगी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं हटाई गई तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा। जिसके समस्त परिणामों का दायित्व प्रशासन का रहेगा। ज्ञापन देने वालों में भरत पाटीदार, राधेश्याम यादव, गौरव उपाध्याय, गिरधर, अजय, भगत सहित अन्य कृषक उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सेवादल अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया।
खाचरौद
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम प्रतिनिधि तहसीलदार रमेश सिसौदिया को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के आदेश को अविलम्ब किसान हित में वापस लेने की मांग की है।
विधायक गुर्जर ने बताया कि जबसे केन्द्र में मोदी सरकार आई है तबसे नित्य प्रतिदिन किसान विरोधी आदेश एक के बाद एक लागू किए जाने से देश के किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंद दयनीय होती जा रही है देश का अन्नदाता महंगे भाव में बाजार से कर्ज लेकर खाद, बीज क्रय कर फसल बोवनी करता है जब फसल पक कर आती है तो भाजपा सरकार फसल का भाव बडेÞ-बड़े व्यापारियों से सांठगांठ कर कम कर देती है। निर्यात जैसा प्रतिबंध लगाकर प्याज उत्पादक किसानों को मुसीबत में डाल देती है। केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश के कई राज्यों में निर्दोष किसानों को आत्महत्या तक करने को मजबूर होना पड़ा है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी, नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सूरेल, संतोष बरखेडावाला, देवीलाल चन्द्रवंशी, नपा उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, रामलाल मुकाती, भूपेन्द्रसिंह अर्जला मौजूद रहे।
चन्द्रप्रकाश चौरडिया, जनपद सदस्य विकास शर्मा, अर्जुन पहलवान, ईश्वरसिंह गुर्जर, माणकदास बैरागी, भरत परमार, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, विक्रमसिंह गुर्जर, जीवन ढोला पाटीदार, अम्बाराम पाटीदार, राजेन्द्रसिंह बंजारी, नरेन्द्रसिंह, लोकेन्द्रसिंह, लाखनसिंह, राजेन्द्रसिंह, जितेन्द्र चतुवेर्दी, मानसिंह गुर्जर, प्रवीणसिंह पंवार, दिलीप चौधरी, नागेश्वर पाटीदार, बाबू बागेडी, चम्पालाल चौधरी, दौलतराम डिन्डोर, राहुल चन्द्रवंशी, दुलेसिंह गुर्जर, देवेन्द्रसिंह राठौर, पार्षद प्रकाश डाबी, लखन गौहर, नारायण मण्डावलिया, बाबु नागर, संजय नन्देडा, रतनसिंह आंजना, नरेन्द्र पटेल, रतन काका, गोपाल शर्मा, जगदीश खटोलिया, गोपाल मकवाना, मोहनलाल सोलंकी, मुकेश बोडाना, अम्बाराम पाटीदार, लाला बन्ना, शांतिलाल चौधरी, कैलाश मालवीय, रवि पाटीदार, भरत पाटीदार, मुकेश पायलेट, चेतन पाटीदार, गुड्डु चौधरी आदि उपस्थित थे।