उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव आज 2 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले विद्युत ग्रिड का भूमिपूजन करेंगे

उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव गुरूवार 24 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे ग्राम बामोरा में दो करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विद्युत ग्रिड का भूमिपूजन करेंगे। ग्रिड की क्षमता 5 एमवीए का नया विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण होगा। विद्युत उपकेन्द्र के स्थापित होने से बामोरा के आसपास के ग्राम आकासोदा, असलाना, देवराखेड़ी, बुचाखेड़ी, सेमदिया, नलवा आदि ग्रामों के ग्रामीणों को विद्युत का फायदा होगा और विद्युत वोल्टेज सम्बन्धी समस्या का निराकरण होगा। विद्युत ग्रिड से लगभग 1300 से अधिक घरेलु एवं सिंचाई उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।