पिपलिया रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधाएं बहाल नही हुई तो किया जाएगा नगर बन्द

पिपलियामंडी । स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधाओं को बहाल नही करने एवं अन्य रेल समस्याओं का निराकरण नही होने के विरोध में रेल सुविधा विस्तार समिति शीघ्र नगर बन्द करेगी। इस संबंध में मण्डल रेल प्रबंधक को सूचना भी दी गई है। कोरोनाकाल के दौरान रेल सुविधाएं छिन ली, लेकिन 3 वर्ष बीतने के बाद भी बहाल नही किया। पिछले तीन वर्षों से रेल सुविधा विस्तार समिति छीनी गई रेल सुविधाओं को बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन दे रही है, लेकिन रेल अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
रेल सुविधा विस्तार समिति पदाधिकारीगण रमेश तेलकार, अनिल शर्मा, चोथमल गुप्ता, भूपेन्द्र महावर, पत्रकार बाबूलाल नागर, हरिप्रसाद गेहलोत, सरफराज मेव, अनिल बोराना, बाबू मन्सूरी, अशोक खिंची, अशोक कोहली, मुकेश निडर, अनिता खोखर आदि के द्वारा रेलवे अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है, जिसे शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा मिल सके। पिपलिया प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बॉक्स लगाए जाए, ताकि यत्रियों को कोच की लोकेशन पता चल सके व अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। इंदौर-जोधपुर-इंदौर एवं इंदौर-असावरा-इंदौर तथा साप्ताहिक जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस टेऊनों में 2-2 सामान्य कोच और बढ़ाए जाए, क्योंकि सामान्य कोच कम होने से यात्रियों को जगह नही मिलती है साथ ही चढ़ने-उतरने में दिक्कत आती है।