तराना : विश्व मच्छर दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया

तराना । विश्व मच्छर दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में मनाया। उसमें डॉक्टर नवीन सिंह पवार, डॉ. ललित जांगिड़, स्टाफ नर्स रामप्यारी रैदास, चंद्रावती जाटव एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी दिन 1897 को ही ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी जो दुनिया भर में मलेरिया फैलाने और मौत के लिए जिम्मेदार था। बरसात के दिनों में अक्सर मच्छरों की संख्या बढ़ जाती हैं ऐसे में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल दुनिया भर में 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता लाना है। दरअसल मच्छर के काटने से मलेरिया जिका वायरस चिकनगुनिया डेंगू येलो फीवर और भी न जाने कितनी जानलेवा बीमारियां आए दिन बढ़ती जा रही हैं दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों की जान मच्छरों से होने वाले रोगों के कारण चली जाती हैं उपरोक्त जानकारी मलेरिया निरीक्षक देवी सिंह पवार ने दी।