ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की मांग को लेकर बाइक रैली

इंदौर। आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए समाज पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार शााम को इंदौर में बाइक रैली निकाली जाएगी। यह बाइक रैली शाम 5:30 बजे बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होकर राजवाड़ा, जेल रोड़, चिमनबाग होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा के पास समाप्त होगी। रैली के समापन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष छात्रवृत्ति का ज्ञापन रखा जाएगा। ब्राह्मण समाज इससे पहले शहर में चार कार्यक्रम कर चुका है। इसके अलावा प्रदेशभर में छात्रवृत्ति की मांग के लिए लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं।
बच्चों की पढ़ाई में न आए परेशानी
ब्राह्मण समाज का मानना है कि जैसे केंद्र सरकार ने इडब्ल्यूएस आरक्षण दिया है, वैसे ही राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दे, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो और वह देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।