देवास आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 8 प्रकरण किए दर्ज

देवास।  आबकारी विभाग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को देखते हुए कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत आबकारी विभाग द्वारा सोनकच्छ के संवेदनशील डेरे और पुष्पगिरी पहाडी के पास कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गये। कार्यवाही में 95 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 4400 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया। लाहन को विधिवत नष्ट किया। लाहन एवं मदिरा का मूल्य लगभग 4 लाख 59 हजार रुपए है। सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि आबकारी विभाग ने पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान डेरे पर भौगोलिक परिस्थिति का लाभ उठाते हुए पहाड़ी के ऊपर से कार्यवाही को प्रभावित करने हेतु पथराव किया गया। किंतु आबकारी विभाग और पुलिस के तालमेल ने इन परिस्थितियों के बावजूद भी कार्यवाही को अंजाम दिया। पूर्व में भी आबकारी विभाग की कार्यवाही के दौरान पथराव और विवाद की स्थिति बनी थी।

कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई, कैलाश जामोद, डी.पी.सिंह, दिनेश भार्गव, उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षक जायसवाल, राजेश जोशी, विकास गौतम, नितिन सोनी, दीपक टटवाडे, आशीष, निकिता परमार, वैशाली सोलंकी, निहाल खत्री एवं सैनिक बल केदार चौधरी, एसके चौधरी, किशोर और सोनकच्छ थाने का बल शामिल था।

Author: Dainik Awantika