बड़ौदा के सावली से अगले सप्ताह रवाना होंगे मेट्रो के कोच

इंदौर ।  इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर माह में होना है। ऐसे में मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए इंदौर मेट्रो रेल कापोर्रेशन के एमडी मनीष सिंह पहुंचे। उन्होंने गांधी नगर डिपो व वहां से सुपर कारिडोर तक 5.9 किलोमीटर के हिस्से में होने वाले इस ट्रायल रन के कार्य का अवलोकन किया और मेट्रो के अधिकारियों व ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के सपनों के शहर इंदौर में भोपाल से पहले शुरू हो जाएगा मेट्रो ट्रेन का संचालन। गौरतलब है कि मेट्रो के कोच का निर्माण बड़ौदा के सावली क्षेत्र में हो रहा है और वहां से तीन कोच के डिब्बे इंदौर के लिए 22 से 25 अगस्त के बीच रवाना होंगे। संभवत: सितंबर के पहले सप्ताह में यह कोट इंदौर पहुंच जाएंगे। मेट्रो के ट्रायल रन वाले हिस्से में मेट्रो के तीन स्टेशन आ रहे है। ऐसे में इनके सुपर स्ट्रक्चर इरक्शन का काम शुरू हो गया है। मेट्रो के आधारभूत स्ट्रक्चर के पश्चात स्टेशन की छत प्री फेब्रिकेटेड मटेरियल से तैयार की जा रही। वर्तमान में बारिश न होने के कारण मेट्रो के निर्माण कार्य को गति भी मिल रही है। और अगले 10 दिन में स्टेशन का भव्य स्वरूप भी नजर आने लगेगा। इसके अलावा स्टेशन परिसर में टाइल्स लगाने के साथ लाइटिंग व अन्य कार्य भी शुरू हो गया है।