पिपलियामंडी नगर में बारिश की मनोकामनां को लेकर किया अनूठा टोटका

पिपलियामंडी । बारिश की मनोकामनाएं को लेकर पिपलिया पंथ मे रहवासियों ने किया अनोखा आयोजन, गांव मे स्थित गण भैरुजी की पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण किया, इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित रहे भक्तगण।प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र में वर्षा की लंबी खींच लगने के कारण गांव आसपास गांव वालों ने उज्जैनिया करना खेड़ा देव पूजन आदि सभी टोटके कर लिए उसके बावजूद भी वर्षा नहीं हुई सोयाबीन की फसल भी मुरझाने लगी। इन हालातों को देखते हुए पिपलियापंथ के नगर वासियों ने गांव में स्थित भेरु बावजी को मूर्ति की पूजा अर्चना कर ट्रैक्टर से बांधकर करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा। बैंड बाजों के साथ भेरुजी को घसीटते हुए स्थानीय चौपाटी, बस स्टैंड आदि स्थान से घसीटते हुए पुन: पिपलियापंथ ले गए, जहां पुजा अर्चना कि गई।जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चों ने भाग लिया।