बड़वानी कॉलेज के पात्र युवाओं को मतदाता बनाने के लिए अभियान

बड़वानी। शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल रामदास फटिंग के निर्देशानुसार कॉलेज में अध्ययनरत युवाओं को मतदाता बनाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 31 अगस्त तक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है। महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकगण अपने विषयों के विद्यार्थियों से संपर्क कर रहे हैं। जो युवा 1 अक्टूबर, 2023 तक अठारह वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं, उन्हें मतदाता बनने के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
विभागाध्यक्ष और स्टॉफ की बैठक में प्राचार्य डॉ. वर्मा ने कहा कि हम सभी मिलकर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य को प्राथमिकता से सम्पन्न करें। कॉलेज में स्वीप एक्टिविटीज स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा संचालित की जा रही है। बैठक में महाविद्यालय के स्वीप गतिविधि प्रभारी डॉ. मधुसूदन चौबे ने मतदाता बनने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कैम्पस एम्बेसेडर छात्रा वर्षा मुजाल्दा भी उपस्थित रही।