उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को नियुक्ति-पत्र वितरित किये

 

उज्जैन ।  सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा संचालित मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को छह माह की निश्चित अवधि के लिये नियुक्ति-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर जनसेवा मित्रों से कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेने से ही काम के रास्ते खुल रहे हैं। चयनित जनसेवा मित्रों को बधाई देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करवाने में शासन की मदद करें और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में मदद करें।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने जनसेवा मित्रों से कहा कि वे शासन की योजनाओं के बारे में बारिकी से जानकारी प्राप्त कर अन्तिम व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ मिले, यह प्रयास किया जाये। शासन की मंशा है कि हर हाथ को काम मिले। इसी कड़ी में बेरोजगार युवाओं को शासन की योजनाओं के लाभ दिलाने के लिये मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बनाये गये हैं और बनाये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने जनसेवा मित्रों को उज्जैन में विक्रम उद्योगपुरी में अमूल फैक्टरी आदि फैक्टरियों की तथा नागझिरी एवं इन्दौर रोड स्थित फैक्टरी के बारे में जानकारी दी और कहा कि जरूरतमन्द लोगों की इनमें रोजगार दिलाने में मदद की जाये। विधायक  पारस जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जनसेवा मित्रों से कहा कि सरकार एक के बाद एक नित-नई योजनाएं लागू कर अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनसेवा मित्रों को जोड़ा जा रहा है। यह योजना 2 जुलाई से प्रारम्भ हुई है। सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में मदद कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने में सरकार की मदद करें। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों के चयन होने पर उनको बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की काफी तारीफ हो रही है। इस कार्य में भी जनसेवा मित्र अधिक से अधिक बहनों को लाभांवित करने में सरकार की मदद करें। इस अवसर पर माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अर्पण भारद्वाज,  युक्ति बिसारिया एवं उज्जैन जिले के समस्त ब्लॉकों के जनसेवा मित्र उपस्थित थे।