ईडी की 4 टीमों ने धार के सेंट टेरेसा घोटाला मामले में की कार्रवाई, दस्तावेजों की जांच

धार ।  धार शहर के बहुचर्चित सेंट टेरेसा घोटाले में गुरुवार अल सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 4 टीम धार पहुंची। टीम ने सेंट टेरेसा घोटाले के मुख्य आरोपी सुधीर दास और घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। ईडी के अधिकारी सेंटर टेरेसा कम्पाउंड में दान में दी गई जमीन की खरीदी और बिक्री के दस्तावेजों को खंगाल रहे है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। गौरतलब है कि सेंट टेरेसा कंपाउंड की दान में दी गई 250 करोड़ रुपए से अधीक कीमत की जमीन को सुधीर दास और अन्य सदस्यों ने धोखाधड़ी कर बेच दिया था। धार की कोतवाली पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर 30 से अधिक लोगों को आरोपित बनाया था, जिसमें मुख्य आरोपित सुधीर जैन और उसकी पत्नी अब तक फरार चले रहे हैं। धार पुलिस ने इन पर ईनाम की घोषणा की थी।