जस्ट डायल से डेटा खरीदकर धोखेबाजों को बेचने वाला गिरफ्तार

इंदौर ।  क्राइम ब्रांच ने साइबर अपराधियों की गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित धोखाधड़ी के लिए गैंग के मुखिया को ग्राहकों का डेटा मुहैया करवाता था। आरोपित ने जस्ट डायल से डेटा खरीदना स्वीकारा है। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में रितेश कुमार निवासी पश्चिम दिल्ली, कुणाल मिश्रा निवासी वेस्ट दिल्ली और जितेंद्र शौकीन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के आधार पर बुधवार को आरोपित अशोक सिंह निवासी कोटला विहार नांगलोई दिल्ली को गिरफ्तार किया। अशोक सिंह ने बताया कि वह जस्ट डायल में काम करने वाले युवक-युवतियों के संपर्क में था। उनसे ग्राहकों का डेटा खरीदकर जितेंद्र उर्फ नोंटी और कुणाल को बेच देता था। एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपित को रिमांड पर लिया गया है।
बैंक की हूबहू वेबसाइट बनाकर लाखों ठगे
एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपितों के खिलाफ रितेश हिरवे और जितेंद्र द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आरोपित आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग की लिंक लोगों को भेजते थे। ग्राहक लिंक पर क्लिक करता तो उसे क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पाइंट का झांसा देते और कार्ड के ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि लेकर खातों से रुपये निकाल लेते थे। आरोपितों द्वारा बैंकों की हूबहू वेबसाइट बना ली गई थी। गिरोह में वेब डिजाइनर भी शामिल है।