आज भाजपा अपने स्वर्णकाल से गुजर रही है उसका श्रेय अटल जी को जाता है

मण्डलेश्वर ।   भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक और पितृपुरुष स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर उनके साथ काम करने वालो से लेकर उनका कार्यकाल देखने सुनने वालों ने उनको याद कर अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि दी । 16 अगस्त की शाम को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता सतीशचन्द्र मोयदे थे अपने प्रेरक उद्बोधन में सतीश मोयदे ने अटल जी के साथ काम करने और बम्बई अधिवेशन से जुड़े संस्मरण साझा किये। 1980 में भाजपा के मुम्बई राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने वाले सतीश चन्द मोयदे उस समय नगर भाजपा अध्यक्ष थे आपने बताया कि नरसिंहा राव सरकार ने उनकी विदेश नीति को समझकर ही उन्हें जिनेवा सम्मेलन में भेजकर पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर कूटनीतिक रुप से शिकस्त दी थी ।
मण्डल अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण और प्रधान मंत्री सड़क योजना के कारण अटल जी को कभी भुलाया नही जा सकता । राजीव काले ने कहा कि युवा पीढ़ी को सही इतिहास नही बताया गया अटल जी की आर एस एस में गहरी आस्था थी आपातकाल में आपको जेल जाना पड़ा आपकी विदेश नीति आज भी प्रासंगिक मानी जाती है । वरिष्ठ नेता सुरेश व्यास युवा नेता डॉ चारुल सिंह तंवर ब्रम्हदत्त चौहान मनीष राठौड़ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरि गाडगे महामंत्री संदीप हिरवे एवं मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार राजदीप ने भी अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम सिंह पवार ने किया आभार राजीव काले ने अटल जी की कविता का पाठ कर किया । इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव पाटीदार दीपक चौबे हाफिज कुरैशी ताराचंद भार्गव आदिल खान पंकज पाण्डे मुर्तजा अली नजमी गजानन कोचले प्रकाश पाटीदार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।