भस्मारती में श्रद्धालुओं को सभामंडप में टीवी के सामने बैठने पर हंगामा

– समिति को चलायमान दर्शन बंद कर अभिषेक स्थल पर बैठाना पड़ा

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर में रविवार की सुबह हुई भस्मारती में श्रद्धालुओं ने सभामंडप में टीवी के सामने बैठाने की बात पर हंगामा कर दिया।श्रद्धालुओं की नाराजगी के बाद में मंदिर समिति ने चलित दर्शन बंद कर सभी को अभिषेक स्थल पर बैठाया।

मंदिर समिति के अधिकारियों ने कहा कि भस्मारती की अनुमति तो निर्धारित संख्या में ही जारी की गई थी। लेकिन अधिक लोग कैसे और कहां से आ गए इसका जवाब किसी के पास नहीं है। भस्मारती की अनुमति लेकर आने वाले श्रद्धालु जब सुबह मंदिर पहुंचे तो नंदीहॉल और बैरिकेड की जगह पहले से ही फुल हो गई थी। ऐसे में बाद में आए श्रद्धालुओं को जब सभा मंडप में टीवी के सामने भस्म आरती देखने बैठा दिया। इस पर श्रद्धालु आक्रोशित हो गए।श्रद्धालुओं का कहना था कि यदि टीवी में ही भस्म आरती देखना थी तो हम मंदिर तक नही आते। कहीं से भी देख लेते। अनुमति होने के बाद भी दर्शन के लिए बाहर बैठाया जा रहा है। अफरा-तफरी की स्थिति के बाद सभी दर्शनार्थियों को अभिषेक स्थल पर बैठाया गया। इसके कारण चलायमान दर्शन व्यवस्था बंद की गई। दूसरी ओर चलायमान व्यवस्था बंद होने से मानसरोवर गेट से हरसिद्धि मंदिर चौराहे तक श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी।