मंदसौर जिले में सहकारिता अब वटवृक्ष के समान – श्री चन्द्रावत

मंदसौर ।  जिले में सहकारिता अब वटवृक्ष के समान हो गई है । एक शताब्दी से मंदसौर नीमच जिले में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक कार्यरत है और हर वर्ग से जुड़कर विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रही है। दोनों जिले में 35 बैंक शाखाओं में ग्राहकों, किसानों, व्यापारियों, उद्योगों, स्व सहायता समूहों, युवाओं, महिलाओं को विभिन्न सुविधा प्रदान की जा रही हैं।यह बात सहकारी बैंक सिटी ब्रांच प्रभारी प्रबंधक नरेन्द्र सिंह चंद्रावत ने अपने स्थानांतरण अवसर पर आयोजित बिदाई कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे।
आपने कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकारों की विभिन्न कल्याण योजनाओं के कारण बैंकिंग सेवा अत्यंत अहम हो गई है और बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व भी बढ़ा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा कि श्री चंद्रावत एवं बैंक स्टॉफ के सहयोगी रवैये से खातेदार, डिपॉजिट, लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि में वृद्धि दर्ज हुई है। इस अवसर पर भारती चौहान ने प्रभारी शाखा प्रबंधक पद ग्रहण किया। इस अवसर पर अभय कोठारी , प्रद्युम्न उपाध्याय, कपिल पांडेय भी उपस्थित थे।