मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मन्दसौर ।  जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। जिले में तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो। मतदाता जागरूकता रथ भी जिले की चार विधानसभाओं में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं। इस रथ में एक एलईडी भी लगी है। जहां पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वीडियो क्लिप्स चल रही है। उस वीडियो क्लिप में ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा।