आदिवासी अंचल से निकली भव्य शोभा यात्रा का किया स्वागत

मंडलेश्वर। विश्वआदिवासी दिवस पर आदिवासी अंचल से निकली भव्य शोभा यात्रा का अंबेडकर चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया इस अवसर पर जिला गौरक्षा प्रमुख मनोज केवट पीयूष वर्मा सोनू वास्कले कुलदीप खेड़े रितिक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author: Dainik Awantika