रतलाम से उज्जैन के लिए निकली पैदल कावड़ यात्रा

रतलाम ।   जवाहर व्यायामशाला अम्बर परिवार द्वारा रतलाम से श्री महाकालेश्वर उज्जैन पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार की सुबह आमलिया भेरुजी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात पैदल यात्रा प्रारंभ हुई। जो सैलाना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड ,दो बत्ती, मित्र निवास रोड, फव्वारा चौक होती हुई उज्जैन की ओर रवाना हुई। कावड़ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
यात्रा संयोजक वैभव जाट पहलवान ने बताया कि इस दौरान दौलत जाट, सनी जाट, सुरेश जाट, मयंक जाट, अंबर जाट, सूरज जाट, राजीव रावत, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, रजनीकांत व्यास, ललित कोठारी, अश्विन जायसवाल, सलाम पहलवान, प्रदीप उपाध्याय, यतेंद्र भारद्वाज, जगदीश राठौड़, अरुण राव, अनिल पुरोहित, अनिल झालानी, राजेश दवे, संजय दवे, हितेश पेमाल, महेंद्र पोरवाल, सुजीत उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह सोलंकी, कोमल धुर्वे, किशोर चौहान, सत्यदेव मलिक, विप्लव जैन, आशीष चोपड़ा, संजय चौधरी, राकेश सकलेचा, सलीम आरिफ, श्याम सुंदर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, देव शंकर पांडे, अमित जायसवाल, विजय सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। जिन्होंने कावड़ यात्रा का स्वागत किया कावड़ यात्रा ७ अगस्त को उज्जैन पहुंचेगी।