अग्रवाल सखी संगठन का सावन तीज मेला उत्सव 5 से 7 अगस्त तक

देवास। अग्रवाल सखी संगठन द्वारा प्रति वषार्नुसार इस वर्ष भी 5, 6 व 7 अगस्त को मंडी व्यापारी एसोसिएशन धर्मशाला पर दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक अयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिलाएं द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। जैसे कोलकाता की फैंसी राखियां, स्व निर्मित फैंसी राखिया, साडियां, फैंसी ज्वेलरी, जयपुरी चुंदड़ी, लहरिया, हाई गोल्ड ज्वैलरी, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल, ब्रांडेड जींस, टॉप, कुर्ते, चश्मे और आकर्षण का केंद्र रहेगे। जिसमें महिलाओं द्वारा संचालित महिलाओं के लिए उपयोगी आवश्यक सामग्री की स्टाल्स अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अग्रवाल समाज की महिला सगठनों द्वारा अथक प्रयासों से पुष्पा बिंदल, दीपा बिंदल, मंजू गोयल, रमन अग्रवाल, पदमा अग्रवाल, मधु बंसल, रेणु गोयल, प्रेमलता गोयल, आशा अग्रवाल, सकून गर्ग आदि महिला सगठनों द्वारा विगत कई दिनों से व्यवस्था कर मेले को आकर्षक बनाने का प्रयास किया है।