आई फ्लू से रोगियों को घबराने की जरूरत नहीं -डॉ.संजीव मेहताजैएसजी मैन ने उत्कृष्ट विद्यालय एवं महारानी स्कूल में आयोजित की स्वास्थ्य परिचर्चा

मन्दसौर ।  जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत नगर में तेजी से फैल रही आंखों की बीमारी आई फ्लू की रोकथाम के बारे में अलख जगाने हेतु उत्कृष्ट विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर में स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजीव मेहता ने बताया कि आई फ्लू से रोगियों को घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य जागरूकता अपनाकर इससे बचा जा सकता है। महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल में डॉ. अशोक सोलंकी ने कहा कि नेत्र रोगी आंख छूने के बाद अन्य सामान छूने से रोके, हाथ साबुन से धोएं । चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत जैन ने कहा कि विद्यार्थी उत्कृष्ट स्वास्थ्य के लिये नियमित व्यायाम करें तथा फास्ट व जंक फूड खाने से बचे। प्राचार्यद्वय अशोक रत्नावत तथा कैलाशचन्द्र सोलंकी ने स्वास्थ्य जागरूकता पर विचार प्रकट किए। इस अवसर पर ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, झोन कार्डिनेटर कपिल भण्डारी, विशाल गोदावत, अशोक मारू, अजय पोरवाल आदि उपस्थित थे। संचालन सतीश लोढ़ा ने किया। आभार सचिव नरेन्द्र चौधरी ने माना।