गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीका कब लगना है, मोबाइल पर आएगा मैसेज

 इंदौर।   जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान सात अगस्त से शुरू किया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण का डाटा अब आनलाइन करने के लिए यूविन पोर्टल को लांच किया जाएगा। इसमें गर्भवती महिलाओं और पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के टीकाकरण का पंजीकरण किया जाएगा और आइडी जनरेट की जाएगी। अब तक टीकाकरण के लिए कार्ड संभालकर रखना पड़ता था, वहीं दिनांक भी याद रखना होती थी, लेकिन अब जब टीका लगना होगा तो इसकी जानकारी दिनांक समेत मोबाइल फोन पर एसएमएस से भी उपलब्ध होगी।
यह बात गुरुवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने सीएमएचओ कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अभियान की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने बताया कि इंदौर के हुकमचंद अस्पताल, एमओजी लाइन सहित सभी टीकाकरण केंद्रों पर यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। अभी जिले में पांच साल तक के 10370 बच्चे और 3006 गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया है, जिन्हें टीका लगाना है। अभियान तीन चरण सात से 12 अगस्त, 11 से 16 सितंबर और नौ से 14 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं इस बात भारत मीजल्स रूबेला से वर्ष 2023 तक मुक्त होने में अग्रसर है। इसलिए विशेष तौर पर पांच वर्ष तक के बच्चों पर ध्यान दिया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जाएं तो आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन पंजीयन के लिए लेकर जाएं, ताकि बच्चे एवं गर्भवती महिला का टीकाकरण प्रमाण पत्र एवं मैसेज आ सके। डॉ. बीएस सैत्या, मनीषा पंडित आदि मौजूद थे।