पवन मुंजाल के ठिकानों से 25 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने होरी मोटोकॉर्प हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के ठिकानों से 25 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। इसमें इंडियन और फॉरेन करेंसी, गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी के अलावा हार्ड डिस्क, मोबाइल और कुछ डॉक्युमेंट्स शामिल हैं। ईडी ने प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद एऊ बताया, ‘सॉल्ट एक्सीपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की ‘थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर’ कंपनी ने 2014-15 से 2018-19 के बीच अवैध रूप से करीब 54 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी, अलग-अलग देशों में भेजी।
इन पैसों का इस्तेमाल पवन मुंजाल के निजी खर्च के लिए किया था।’

इसके बाद एऊ ने पवन मुंजाल के अलावा हेमंत दहिया, ङफ रमन, हीरो मोटोकॉर्प और हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के दिल्ली और ग्रुरुग्राम स्थित आॅफिसों और घरों पर कार्रवाई की। ईडी का आरोप है कि रएटढछ ने हेमंत दहिया, मुदित अग्रवाल, अमित मक्कड़, गौतम कुमार, विक्रम बजाज और केतन कक्कड़ जैसे कुछ एंप्लॉयीज के नाम पर सालाना मंजूरी से अधिक विदेशी करेंसी जारी की। इसके अलावा इसने अन्य एंप्लॉयीज के नाम पर भारी मात्रा में फॉरेन एक्सचेंज/ट्रैवल फॉरेक्स कार्ड निकाले, जिन्होंने कभी विदेशी यात्रा नहीं की।