महाकाल में नियमित दर्शनार्थियों ने   महापौर के अवंतिका द्वार को नकारा  

– कोई भी जाने को तैयार नहीं, सब 4 नंबर गेट से प्रवेश कर रहे
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
महाकाल मंदिर में सुलभ दर्शन के लिए महापौर ने भले ही अवंतिका द्वार की सुविधा उपलब्ध करा दी हो लेकिन नियमित दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने इस अवंतिका द्वार को नकार दिया है। 
इस द्वार से नियमित आने वाले दर्शनार्थियों में से कोई भी जाने का तैयार नहीं है। सब लोग गेट नंबर 4 से जाने को लेकर दवाब बनाते हैं और अधिकांश इसी गेट से जा भी रहे हैं। इसे लेकर अखिल भारतीय मठ मंदिर सनातन धर्म रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष किशोर सिंह कुशवाह ने महापौर मुकेश टटवाल को एक पत्र भी लिखा है जिसमें मांग की गई है कि नियमित दर्शनार्थियों को भी मंदिर समिति से बात कर गेट नंबर 4 से प्रवेश बंद कराकर अवंतिका द्वार से ही प्रवेश दिलाने की व्यवस्था बनाई जाए ताकि मंदिर की दर्शन व्यवस्था में कोई बाधा न आए।