टाटा कंपनी ने शहर को किया गड्ढों के हवाले

उज्जैन। घटना बुधवार शाम करीब 05 बजे कमल कॉलोनी चौराहा अंकपात मार्ग की है। जब मैजिक वाहन गड्ढे में फंस गया दूसरी घटना रात 08 बजे सोलंकी रेस्टोरेंट के समीप की है।
टाटा कंपनी द्वारा समूचे उज्जैन शहर में खोदे गए गड्ढों में आए दिन वाहन इसी तरह से फंस जाते है,और बारिश के चलते इन गड्ढों की वजह से आम नागरिकों का गिरना तो अब आम बात हो गई है।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ वार्ड बाय गोविंद हिरवे नाइट ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी सोलंकी रेस्टोरेंट के समीप अचानक गड्ढे में बाइक का पहिया उतर गया और बाइक से गिरने पर वार्ड बाय गोविंद हिरवे के उल्टे हाथ में फ्रेक्चर हो गया। कल को यदि किसी तरह की जनहानि होती है, या किसी की जान जाती है तो उसका जिम्मेदार कोन होगा भगवान ही जाने।