विधायक सिंह ने कार्य-कर्ताओं के साथ दिया ज्ञापन

खिलचीपुर । क्षेत्रीय विधायक प्रियव्रतसिंह द्वारा अतिक्रमण हटाने मैं भेदभाव गोवंश के प्रति उदासीनता कांग्रेसी पदाधिकारियों को शासकीय कार्यक्रमों आमंत्रण आदि बिंदुओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की में भेज दो किए जाने पर आपत्ति धरने पर कांग्रेसी कार्यकतार्ओं को तहसीलदार महोदय द्वारा अपमानित करना तथा बाद में क्षमा याचना करना। भारतीय जनता पार्टी में गोवंश के प्रति उदासीनता का जीता जागता प्रमाण है कि हमारे द्वारा छापीहेड़ा में एक बड़ी गौशाला निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया था जिन्हें भाजपा सरकार ने रोक दिया हमारा अबभी कहना है कि गोवंश के प्रति इतनी उदासीनता अच्छा नहीं है। जिला प्रशासन दिखावे के लिए बार-बार गोवंश को आम रास्ते से हटाने के लिए नए-नए आदेश जारी करते हैं किंतु पालन कहीं भी नहीं हो रहा है आज भी जिले की तमाम सड़कों पर गोवंश रात दिन बैठा रहता है इनकी आश्रयके लिए समुचित व्यवस्था होना चाहिए। कांग्रेस सरकार ने गांव गांव गौशाला खोलने का अभियान चलाया था ।
उसे भी इन्होंने विराम दे दिया। इनके कार्यकर्ता गोवंश को निर्यात करने के मामलों को तो गंभीरता से लेते हैं किंतु उन गोवंश को छुड़ाने के उपरांत सड़कों पर मरने के लिए छोड़ देते हैं। यह भी गौ सेवा का नाटक है इनका।

Author: Dainik Awantika