April 29, 2024

इंदौर। मैसिव ओपन आनलाइन कोर्सेस (मूक्स) के अंतर्गत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने 2023-24 सत्र में सात नए आनलाइन कोर्स रखे हैं। बेसिक्स आफ फोटोग्राफी, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, कम्प्यूटर फंडामेंटल्स इंट्रोडक्शन टू एडवरटाइजिंग मैक्रोइकोनामिक्स, अंडरस्टैंडिंग पालिटिकल थ्योरी एवं पर्यावरण अध्ययन के तीन पाठ्यक्रम 31 अगस्त से प्रारंभ हो रहे हैं। पाठ्यक्रम के लिए पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है।
पाठ्यक्रमों के अध्ययन के लिए देशभर के विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आनलाइन कोर्स का निर्माण विश्वविद्यालय के ईएमआरसी विभाग ने किया है। इन्हें स्वयम पोर्टल पर अपलोड किया है। खास बात यह है कि कुछ पाठ्यक्रम का हिंदी में भी अनुवाद किया है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से अध्ययन के लिए इच्छुक विद्यार्थी व अन्य कोई भी स्वयम पोर्टलह्ण ६६६.२६ं८ें.ॅङ्म५.्रल्ल पर जाकर निश्शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एक हजार रुपये सामान्य वर्ग और 500 रुपये आरक्षित वर्ग का शुल्क देय होगा। ईएमआरसी निदेशक डा. चंदन गुप्ता का कहना है कि अंग्रेजी के अलावा इन पाठ्यक्रमों को हिंदी भाषा में भी अनुवाद व रिकार्डिंग की गई है।