April 29, 2024

जावरा ।  पिपलोदा क्षेत्र में विगत 3 वर्षों से नशे का कारोबार, अवैध सट्टा ,तस्करी एवं चोरियों की वारदातें बढ़ने से आमजन में भय एवं असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है ।क्षेत्र में बढ़ रही समाज विरोधी गतिविधियां नशे का व्यापार जिससे युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद को लेकर एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को क्षेत्र के कई जागरूक नागरिको ने उक्त समस्या से अवगत करवाया। तो एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित ललवानी आदि कांग्रेस नेता पिपलोदा में गुरुवार को पहुंचे तथा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश नांदेचा शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस मंसरी एवं संगठन मंत्री नितेश सुराणा से सामूहिक चर्चा कर एक ज्ञापन पिपलोदा थाना प्रभारी को दिया ।
ज्ञापन में बताया कि पिपलोदा शहर में जगह-जगह ताड़ी एवं गांजा का विक्रय हो रहा उक्त नशे के चुंगल में क्षेत्र का युवा फस कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा। राजस्थान सीमा पास होने से तस्करी बढ़ रही है। पुलिस की उदासीनता के कारण क्षेत्र में चोरियों की वारदातें बढ़ रही ।सट्टा एवं जगह-जगह खुले में शराब के विक्रय से रहवासियों में भय बना हुआ है ।वैसे थाना प्रभारी ने उक्त ज्ञापन पश्चात आश्वासन दिया कि उक्त व्यवस्था में शीघ्र सुधार किया जाएगा। 10 दिन पश्चात एनएसयूआई युवा कांग्रेस एवं कांग्रेसी नेता ने आंदोलन की चेतावनी दी ।इस मौके पर मनीष बैरागी, नितिन चौहान ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष पिपलोदा हर्ष कटारिया ,दीपक परमार ,अरबाज कादरी ,कुलदीप सिंह ,लक्ष्मण नाथ ,सुनील गुर्जर ,मोहित दडिग ,आशीष बोस, अरुण गरेका, भूपेंद्र परमार, अक्षय धनगर,अजय मई डा, लोकेश जैन एवं रोहित मईडाआदि उपस्थित थे।