20 लाख के ट्रक में भरी थी 27.36 लाख की अवैध शराब

उज्जैन। शुक्रवार-शनिवार रात नागदा से खाचरौद की ओर 14 पहियों के ट्रक (अशोक लिलेंड) को पुलिस ने रोका और तलाशी ली। उसमें अवैध शराब (बीयर) की 950 पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिये 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
नागदा सीएसपी पिंटूसिंह बघेल ने बताया कि देर रात बिरलाग्राम टीआई करणसिंह पाल को सूचना मिली कि 14 पहियो के ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 8736 में अवैध शराब भरी है, जिसे गुजरात की ओर लेकर जा रहे है। ट्रक नागदा से खाचरौद की ओर आने वाला है। टीआई अपनी टीम में शामिल एएसआई एचपीएस चौहान, दयाशंकर, प्रधान आरक्षक विजय थापा, पुष्पराजसिंह, प्रकाश यादव, आरक्षक अर्जुन सोलंकी, प्रद्युम्नसिंह, जितेन्द्र सेंगर के साथ उमरानी रेलवे फाटक नागदा-खाचरौद रोड पर पहुंच गये। कुछ देर बाद ट्रक को आता देख पुलिस ने रोकने के लिये मार्ग पर खड़ी हो गई। ट्रक में सवार ड्रायवर और उसके साथी ने पुलिस टीम को देखा और ट्रक रोक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को भागने का मौका नहीं दिया और हिरासत में ले लिया। ट्रक थाने लाया गया, जिसमें 950 पेटी माउंटेन बीयर की बरामद हुई। एक पेटी में बीयर की 24 केन भरी थी। 950 पेटी में 22 हजार 800 केन कीमत 27.36 लाख के साथ 20 लाख कीमत का ट्रक जब्त कर पुलिस ने इंदौर के तेजाजीनगर ग्राम मरोड के रहने वाले ड्रायवर अनिल पिता मदनलाल 35 वर्ष और क्लीनर राजू पिता सूर्या चौहान 24 वर्ष निवासी कोटेश्वर थाना निसरपुर कुछी जिला धार के खिलाफ धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया। रिमांड अवधि में पूछताछ के बाद सामने आ पायेगा कि शराब कहां से लेकर आये थे और कहां लेकर जा रहे थे। अवैध शराब परिवहन गिरोह में कौन-कौन शामिल है।