महाकाल मंदिर क्षेत्र के पांच ताजा मामले… यहां ऐसे ही चलता रहेगा या फिर सुधार होगा..?, बाहर के श्रद्धालु सहित स्थानीय लोगों में खोफ

उज्जैन। महाकाल क्षेत्र के पांच ताजा उदाहरण बता रहे हैं कि महाकाल क्षेत्र में किस तरह के सुरक्षा बंदोबस्त है। पहला संत को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, दूसरा महाकाल मंदिर के पुजारी द्वारा श्रद्धालु के साथ गाली गलौज, तीसरा मंदिर के अंदर सुरक्षाकर्मी द्वारा श्रद्धालु के साथ मारपीट चौथा दुकानदारों में हुआ खूनी संघर्ष अब पांचवा महिला को दुकानदार ने बेरहमी से पीटा यह सब मामले कुछ दिनों पुराने हैं क्या यहां ऐसे ही चलता रहेगा या फिर कोई सुधार होगा..? यहां के बिगड़े वातावरण से बाहर के श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों में भी खौफ है इसके लिए जब हमने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की और यहां निवास करने वाले लोगों से जानना चाहा तो उनका यही कहना था कि महाकाल लोग बनने के बाद बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई है।महाकाल क्षेत्र में हमेशा भीड़ भरा माहौल रहता है यहां कई लोग बाहर से आकर छोटे-मोटे धंधे खोलकर फुटपाथ पर बैठ गए हैं। यह लोग कैसे हैं कहीं अपराधिक प्रवृत्ति के या नशेड़ी तो नहीं इनका सत्यापन किया जाना चाहिए। यहां अधिकतर दुकानदारों में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद पनप जाता है इस कारण यहां का माहौल बिगड़ने में देर नहीं लगती कई नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग है जिन्हें समझाना मतलब आफत मोल लेना है इस कारण अक्सर यहां विवाद होने के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है यहां ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी भी इन्हें झगड़ते देख समझाने नहीं पहुंचते क्योंकि यह पुलिसकर्मियों पर भी हावी हो जाते हैं। अधिकतर लोगों ने एक ही बात कही की श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं बड़ी है इस कारण यहां होने वाले विवाद को रोकने के लिए हमेशा पुलिस की कमी खलती है।