मंदिर तोड़ने वाले को वोट नहीं दें, जैन समाज ने लगाए बैनर

उज्जैन केडीगेट चौड़ीकरण में चुनाव से पहले आया नया मोड़, जैन समाज ने मंदिर तोड़ने वालों को वोट नहीं देने के लगाए बैनर यहाँ बता दे विधानसभा चुनाव से पूर्व जैन समाज ने अपनी एकता प्रदर्शीत करना शुरू कर दी है। केडी गेट से नयापुरा तक नगर निगम द्वारा चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत कई मकान तोड़ दिए गए है। मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थलों काे भी नगर निगम ने नोटिस जारी किए है। जिसको लेकर जैन समाज का विरोध मुखर हो गया है। बुधवार को सकल जैन समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर बैनर लगा दिए है। जिसमें लिखा है कि जैन समाज का वोट, चौड़ीकरण में मंदिर तोड़ने वालों को नहीं दिया जाएगा।

बैनर लगने के बाद अब भाजपा में खलबली मच गई है। नगर निगम में भाजपा का बोर्ड है तथा महापौर व नगर निगम अध्यक्ष भी भाजपा के ही है। ऐसे में भाजपा के पदाधिकारी डैमेज कंट्रोल करने में लग गए है।