ईवीएम मशीन से मतदान करने का डेमा कर्मचारियों द्वारा दिया गया

खाचरौद। जैसे जैसे विधानसभा निर्वाचन का समय नजदीक आ रहा हैं वैसे वैसे निर्वाचन विभाग भी अपनी तैयारीयो को लेकर शीघ्रता से कार्ययोजना कर रही हैं निर्वाचन विभाग खाचरौद द्वारा तहसील परिसर में ईवीएम (वोटींग मषीन) का डेमो दिया जा रहा हैं निर्वाचन शाखा खाचरोद द्वारा आम जन कें लिये वोटींग मषीन का कैसे प्रयोग करना उस संबधि जानकारी कर्मचारीयो द्वारा दी जा रही है। आमजन से ईवीएम मशीन मे बटन दबाने व वोटींग किसे दिया उस चिन्ह की पर्ची मशीन के अंदर देखना संबंधी कार्य किये जा रहे है। कर्मचारी हरिषंकर उपाध्याय द्वारा ग्रामीणजनो को वोटींग मषीन में मतदान करावा कर मषीन की जानकारी दी जा रही है। निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा के मतदान केन्द्रो को जॉचा व परखा जा रहा है। तहसील खाचरौद के कर्मचारीयो की निर्वाचन ट्रेंनींग उज्जैन जिला निर्वाचन द्वारा प्रषिक्षित कर्मचारीयो द्वारा दी जा रही हैं।