सीएम से मिलने आएं एक दिव्यांग युवक को धक्का देकर भगाया, सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

शाजापुर। जिले के गुलाना में सोमवार को सीएम शिवराज सीएम राइज विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएं थे। सीएम से मिलने के लिए शुजालपुर तहसील के एक दिव्यांग युवक को उसके पिता हाथ में उठाकर लाएं। दिव्यांग सीएम को आवेदन देकर अपने लिए तीन पहिए की बाइक की मांग करने के लिए उनसे मिलना चाह रहा था। दिव्यांग शुजालपुर के शासकीय जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय का छात्र है और गांव से कॉलेज में पढ़ाई के लिए शुजालपुर आता है, इसलिए तीन पहिए की बाइक की मांग सीएम से कर रहा था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस अधिकारी उन्हें हटाते हुए नजर आ रही है। विकलांग और उसके पिता को उसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से बाहर निकाल दिया जाता है। बाहर निकलते ही विकलांग युवक सीएम को देने के लिए लाएं आवेदन को वहीं फाड़कर फेंक देता है। दिव्यांग ने आरोप लगाया मुझे धक्का देकर भगा दिया गया। मैं स्कूटी के लिए आवेदन देना आया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रिपोर्ट मनोज जैन