पुलिस के एवजी ने बैंककर्मी को थाने में पिटवाया, पिस्टल-ड्रग में फंसाने की धमकी दी

इंदौर। सर्व ब्राह्मण युवा संगठन ने गुरुवार को लसूड़िया पुलिस थाना घेर लिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने एवजी के इशारे पर बैंककर्मी दुष्यंत शर्मा को पीटा है। उसे अवैध पिस्टल रखने और ड्रग्स बेचने के आरोप में फंसाने की धमकी दी है। पुलिस ने कहा कि दुष्यंत पर मारपीट का आरोप है। पड़ोसी विकास पटेल ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर का है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी दोपहर को थाने पहुंचे और कहा कि पुलिस दो दिन से दुष्यंत को पकड़ कर बैठी है।दुष्यंत बैंककर्मी है और संगठन से जुड़ा है। पदाधिकारी संदीप जोशी ने टीआइ से बात की तो दुष्यंत को कैबिन में बुलाकर पीटा। उससे कहा कि समाजजन को समझा लेना वरना पिस्टल और ड्रग्स मामले में फंसा दूंगा। उसके साथ मारपीट भी की गई।
कार पर हूटर और पुलिस का मोनो लगाकर घूमता है
संदीप ने कहा कि दुष्यंत का पड़ोसी विकास से विवाद चल रहा है। दो दिन पूर्व जन्मदिन पर हुए सुंदरकांड में न बुलाने पर उसने शिकायत की है। वह कार पर हूटर और पुलिस का मोनो लगा कर घूमता है। टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक, दुष्यंत ने विकास को एयरगन से धमकाया था। उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। विकास को भी हिरासत में ले लिया है। वह स्वयं को क्राइम कंट्रोल एंड इन्वेस्टिगेशन विंग का पदाधिकारी बताता है।