धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में मची भगदड़, अर्जी लगाने उमड़ी थी भीड़, कई घायल, उमस-गर्मी से बच्चे महिलाएं बेहोश

गौतम बुद्ध नगर. ग्रेडर नोयडा में आज बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में आज उस वक्त भगदड़ मच गई. जब लोग अर्जी लगाने के लिए उमड़ पड़े. गर्मी-उमस से बच्चे व महिलाएं बेहोश हो गए. वहीं 10 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है.बताया गया है कि धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अर्जी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला आज सुबह से जारी रहा. दोपहर 12 बजे के लगभग भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरातफरी व भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं ज्यादातर घायल हुई हैं. यहां तक कि एक महिला करंट लगने से गंभीर रुप से घायल हो गई. दिव्य दरबार में आयोजकों द्वारा लगाए गए तीनों पंडाल पूरी तरह से भरे थे. पंडाल के बाहर भी भक्तों की भीड़ लगी रही. बाबा के कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में वीवीआईपी पास जारी किए गए थे. लेकिन भीड़ को देखते हुए वीआइपी एंट्री को पहले ही बंद कर दिया गया. इसके बाद भी पंडाल में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके थे, इसके बाद भी आना जारी रहा, सभी लोग धीरेन्द्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए बढ़ते ही जा रहे थे, जिससे हालात बिगड़ गए. इस दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं से दिव्य दरबार के समाप्त होने की बात कहकर घर जाने का अनुरोध किया. लेकिप कोई जाने को तैयार नहीं रहा.

Author: Dainik Awantika