इंदौर से गई बस ग्वालियर के पास दो बार पलटी खा खाई में गिरी, 10 घायल

ग्वालियर -शिवपुरी हाइवे पर पनिहार टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

ग्वालियर। ग्वालियर शिवपुरी हाइवे पर पनिहार टोल प्लाजा के पास इंदौर से आ रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस सड़क पर दो बार पलटी और इसके बाद करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी खाई के अंदर उतरे और कंधे पर लादकर बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला।
एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि एसकेटी ट्रेवल्स की बस एमपी 13 पी 5999 इंदौर से मुरैना के बीच चलती है। बीती रात यह एसी बस इंदौर से यात्रियों को लेकर मुरैना के लिए निकली थी। सोमवार सुबह करीब 7 बजे बस ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर पनिहार टोल प्लाजा के पास से गुजर रही थी। तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर इसे संभाल नहीं सका। बस सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी फिर सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। यात्रियों की चीख पुकार सुन वहां से गुजर रहे लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। थाने की फोर्स यहां पहुंच गई। एफआरबी में सवार पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को बाहर निकाला। बस एसी थी, इसलिए कांच तोड़कर बाहर निकालने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। 6 यात्रियों को गंभीर चोट आई हैं। यात्रियों को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

डीजल बचाने के फेर में हादसा

एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि हादसा बस चालक द्वारा डीजल बचाने के फेर में हुआ है। अमूमन जैसे ही बस सिमरिया मोड़ से पनिहार टोल की तरफ आती है, यह रास्ता खड़ी ढलान वाला है। ऐसे में वाहन चालक अपनी गाड़ी को न्यूट्रल कर बंद कर देते हैं। इसी कारण यहां पहले भी कई वाहन अनियंत्रित हो चुके हैं।

ये हुए घायल

रेणु, प्रशांत तिवारी, किशन दंडोतिया, नितेंद्र कुमार टैगोर, प्रकाश चंद्र पटेल, विक्की सिकरवार, मकसूद खान, पलक, राजेश कुमार , संदीप, दिलीप सिंह, दुर्गालाल, सौरभ, हरेंद्र, अब्बास खान