मृत अवस्था में मिली वृद्धा चार दिनों से थी लापता

उज्जैन। धरम बड़ला पेट्रोल पम्प परिसर से मृत मिली वृद्धा की पहचान परिजनों ने सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर की। वृद्धा को 14 जून से परिजन तलाश कर रहे थे।
चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि धरम बड़ला पेट्रोल पम्प परिसर में मृत वद्धा का शव कुछ लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया था। ड्युटी कम्पाउंडर ज्ञानेश्वर निगम की सूचना पर मर्ग कायम कर वृद्धा की शिनाख्त के प्रयास शुरू किये गये। इस दौरान सामने आया कि 14 जून से राजीव गांधी नगर क्षेत्र से एक वृद्धा लापता है, जिसकी गुमशुदगी माधवनगर थाने में दर्ज है। माधवनगर पुलिस से संपर्क कर वृद्धा की जानकारी मांगी गई और पहचान के लिये परिजनों को जिला अस्पताल आने के लिये कहा गया। रात में ही परिजन अस्पताल पहुंचे और पहचान करते हुए बताया कि मृतका सावित्री बाई पति रामगोपाल राठौर 62 वर्ष है। पहचान होने पर पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि सावित्रीबाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, वह बिना बताये घर से निकल जाती थी। 14 जून को जब वह वापस नही लौटी तो उनकी तलाश शुरू की, नहीं मिलने पर माधवनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।