स्मार्ट सिटी मे महाकाल सवारी रोड खतरनाक हालात में हो रहे हैं।

 स्मार्ट सिटी मे महाकाल सवारी रोड खतरनाक हालात में हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन बेखबर बना हुआ है। जिम्मेदारों को खुले चैंबर और करंट उतर रहे बिजली के लोहे वाले खंभे दिखाई नहीं दे रहे हैं। आने वाला समय बरसात का है। ऐसे में दुर्घटना होनी अनहोनी की संभावनाए बन रही हैं।
कई योजनाएं स्मार्ट सिटी और महाकाल लोक को बनाने के लिए लाई गई। लेकिन जल्दबाजी में किए गए निर्माण जान जोखिम का सबब बनकर सामने आए हैं। महाकाल लोक में हुए निर्माण की पोल खुल कर सामने आ चुकी है। ऐसे ही उदाहरण सवारी मार्ग पर सामने आ रहे हैं। संपूर्ण सवारी मार्ग खतरनाक हालात में हो रहे हैं। लेकिन सवारी मार्ग पर चौड़ीकरण सहित व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन बेखबर नजर आ रहा है। महाकाल चौराहे से लेकर गुदरी बक्शी बाजार पानदरीबा कहारवाडी रामघाट रोड कार्तिक चौक सत्यनारायण मंदिर ढाबा रोड कमरी मार्ग गोपाल मंदिर संपूर्ण सवारी मार्ग पर नाले नालियों के चेंबर खुली अवस्था में है इनकी जालियां क्षतिग्रस्त होकर निकाली जा चुकी है और लोहे वाले बिजली के खंभे करंट  आवागमन राहगीरों के लिए जान जोखिम वाले साबित हो रहे हैं। प्रत्येक सवारी के दौरान बिजली के खंभों पर प्लास्टिक कवर किया जाता है। लेकिन वह चंद दिनों में क्षतिग्रस्त होकर टूट फूट जाती है।  संपूर्ण सवारी मार्ग पर लगाई गई प्लास्टिक के कवर फट चुके हैं। आने वाला समय बरसात का है एवं आगामी महीनों में सवारियां भी शुरू होने वाली है।  लिहाजा सवारी मार्ग पर रहने वाले क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सवारी मार्ग के चौड़ीकरण सहित  व्यवस्थाओं को लेकर गुहार लगाने की योजनाएं बना रहे है।