दो दिवसीय मूलभूत एवं संख्या ज्ञान पर केंद्रित जन भागीदारी पखवाड़ा का आयोजन

मनावर। उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती गाँव गुलाटी व जेलपुरा में स्थित शा प्रा. शालाओँ में दो दिवसीय मूलभूत एवं संख्या ज्ञान पर केंद्रित जन भागीदारी पखवाड़ा का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा किया गया । इस दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओं ,12 शिक्षकों व पालकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम का नेतृत्व एन एस निरंकारी, प्राची जैन,शुभम मेहरु व नीलम सिंह ( अजीम प्रेमजी फाउंडेशन) ने किया । इस दो दिवसीय पखवाड़े के तहत समर कैंप से संबंधित नाना प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे परिचय सत्र, कहानी, कविता, सामूहिक नृत्य, इंडोर गेम्स, मिट्टी के खिलौना बनाना एवं उनकी रंगाई, चित्रकला, पालकों से चर्चा व पौधारोपन सहित कई रोचक गतिविधियों को किया गया ।

 बच्चों के साथ साथ पालकों व शिक्षकों ने सक्रियता से भाग लिया ।

निर्मला रावल (प्रधानाध्यापिका जेलपुरा) ने कहा कि यह अनोखा कार्यक्रम था जिसमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने भाषा सिखाने के नवाचार युक्त तरीके व बच्चों के बीच एक आनन्ददायी माहौल कैसे तैयार किया जाये । बच्चों ने दो दिवसीय कार्यक्रम मे बहुत ही खुशी के साथ साथ सीखा तथा इस प्रकार की गतिविधियों को भविष्य में किया जाये, इस हेतु आग्रह किया। शंकर जी काग (प्रधानाध्यापक) ने भी कार्यक्रम की भरपूर सराहना की l
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप सोलंकी, अनिता मुवेल, श्रीमती किरण मुवेल,  अनिता काग, राजेश काग व अन्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

कार्यक्रम का आयोजन  किशोर जी बागेश्वर (बी आर सी सी मनावर) के निर्देशन में किया गया l
कार्यक्रम के बीच जनपद शिक्षा केंद्र मनावर से तुकाराम पाटीदार, अशोक सोलंकी, भागीरथ राठौर, ( बी ए सी मनावर) दीपेंद्र पाठक, श्री सुरेश पाटीदार (सी ए सी) सहित अन्य अधिकारियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया l कार्यक्रम का समापन जेलपुरा स्थित प्रांगण में पौधारोपण कर किया गया l

रिपोर्ट कोशिक पंडित