दुल्हा बारात के साथ करता रहा इंतजार, नही लौटी गहने लेने गई दुल्हन

खरगोन। शहर कोतवाली में सोमवार को शादी के नाम पर ठगी का एक अनोखा मामला पहुंचा। यहां कोर्ट मैरेज के लिए बारात के साथ पहुंचा दुल्हा इंतजार करता रह गया और एक लाख रुपए लेकर गहने खरीदने निकली दुल्हन दोबारा नही पहुंची कोर्ट। मामले में दुल्हे पक्ष ने पुलिस से एक लाख रुपए ठगी किए जाने शिकायत की है।

कोतवाली पहुंचे धामनोद थानक्षेत्र के ग्राम ढोल निवासी रामेश्वर वानखेड़े ने पुलिस को बताया कि करीब चार दिन पहले बुधवार को उसका रिश्ता सेगांव जनपद के ग्राम सांगवी में मयाराम नामक व्यक्ति की बेटी से तय हुआ था। परिजनों ने शादी के एवज में एक लाख 10 हजार रुपए की मांग की थी। रिश्ते के दौरान उन्होंने 10 हजार रुपए दे दिए और सोमवार को न्यायालय परिसर में रोटरी के जरिये शादी होना तय की थी। इस दौरान उन्हें एक लाख रुपए देने की सहमति दी थी। खरगोन न्यायालय परिसर पहुंचने पर दुल्हन, उसका भाई सुरेश बाईक से आए। उन्होंने करीब 2 घंटे हमारे साथ बिताए, न्यायालय में कागजी कार्रवाई पूरी होने से पहले उन्होंने कहा कि रुपए दे दो हम दुल्हन के लिए कुछ खरीदी करना चाहते है, रुपए देकर हमने साथ चलने को कहा तो उन्होंने कहा तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि हम अभी आ जाएंगे, हम कुछ समझ पाते तब तक वह बाईक लेकर निकल चुके थे। देर तक जब वह नही लौटे तो मोबाइल पर संपर्क किया, किसी ने फोन अटैंड नही किया। इस पर हम समझ गए कि हमारे साथ ठगी हुई है। कोतवाली पहुंचे रामेश्वर के पिता कैलाश ने बताया कि उन्होंने बेटे की शादी के लिए अपना घर गिरवी रख ब्याज पर रुपए जुटाए थे।

 रिपोर्ट जितेंद्र आर्य